जम्मू में पीएम मोदी ने 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Last Updated 20 Feb 2024 01:33:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की अपनी एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। उन्होंने 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और 1,748 युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।


प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह करीब 11.40 बजे जम्मू हवाई अड्डे पर पहुँचे।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

वहाँ से पीएम का काफिला शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम पहुंचा, जहां वह एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

उपराज्यपाल ने स्टेडियम में पीएम का अभिनंदन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू कीं।

पीएम ने जम्मू-कश्मीर सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए 1,748 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें से दो को उन्होंने स्टेडियम में व्यक्तिगत तौर पर नियुक्ति पत्र दिए। कश्मीर के बडगाम जिले की साइमा बशीर को जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर और जम्मू के सांबा से सौरव शर्मा को जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली है।

पीएम दोपहर बाद दिल्ली लौट आएँगे।

 

 

 

 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment