किसानों से जुड़े मुद्दों सहित पंजाब से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर PM Modi से मिले पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर

Last Updated 20 Feb 2024 12:10:19 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों से जुड़े मुद्दों सहित पंजाब से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की है।


बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने किसानों के आंदोलन से जुड़े मुद्दों और तथ्यों से प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया। वहीं दोनों नेताओं के बीच आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पंजाब से जुड़े कई अहम मसलों पर भी चर्चा हुई।

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर बताया, " किसानों से जुड़े मुद्दों सहित पंजाब से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बैठक हुई।"

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment