मोदी के नेतृत्व में भारत में बदलाव आया है: भाजपा नेता बी एल संतोष

Last Updated 20 Feb 2024 07:56:34 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बी एल संतोष (BL Santosh) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सुशासन के कारण भारत में बदलाव आया है और यह आगे भी जारी रहेगा क्योंकि अब आम लोगों ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है।


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बी एल संतोष

संतोष ने 'इंडिया बिफोर एंड आफ्टर 2024, व्हाई भारत नीड्स बीजेपी' (India before and after 2024, why Bharat needs BJP) नामक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत इतना मजबूत देश बन गया है कि कोई भी इसके खिलाफ कुछ भी गलत करने की हिम्मत नहीं कर सकता, भले ही वह चीन हो, पाकिस्तान हो या कोई अन्य देश क्यों न हो।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) ने विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को ताज महल ले जाने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार की आलोचना की और कहा कि इसकी ‘‘संरचना अच्छी है लेकिन इसमें भारत की कोई झलक नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि आज विभिन्न देशों के प्रतिनिधि गंगा आरती में भाग लेने के लिए वाराणसी और भारत की संस्कृति एवं विरासत को प्रदर्शित करने वाले अन्य स्थानों पर आते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अब बदल गया है’’ और यह बदलाव आगे भी जारी रहेगा क्योंकि अब आम लोगों ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है।

संतोष ने कहा, ‘‘यह मोदी जी के कारण संभव हुआ है और अब आम लोगों ने इस जिम्मेदारी को अपने हाथ में ले लिया है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment