Farmer Protest : MSP की मांग पर पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे किसान, पर बातचीत को तैयार

Last Updated 15 Feb 2024 07:45:45 AM IST

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक दल बृहस्पतिवार शाम को किसान नेताओं के साथ उनकी विभिन्न मांगों पर फिर से बैठक करेगा।


MSP की मांग पर पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे किसान, पर बातचीत को तैयार

आठ और 12 फरवरी को आयोजित ऐसी दो बैठकें बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने किसान नेताओं को तीसरे दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया। दूसरी ओर हजारों किसान बुधवार सुबह एक बार फिर अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए पंजाब-हरियाणा की दो सीमाओं पर डटे रहे।

वहीं, अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे। पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले में दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर भी आंसूगैस के गोले दागे।

बातचीत की पेशकश तब की गई जब प्रदर्शनकारी किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और ऋण माफी पर कानून सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए रुके हुए हैं।

किसान नेताओं ने कहा कि वे बैठक होने तक दिल्ली की ओर बढ़ने का फिर से प्रयास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई केंद्र के प्रस्तावों के आधार पर तय की जाएगी।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) नेता डल्लेवाल ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक बृहस्पतिवार शाम पांच बजे होगी। एक अन्य किसान नेता सरवन सिं पंधेर ने कहा कि बैठक केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ होगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक होने तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे, पंधेर ने कहा, ‘हां’। उन्होंने कहा, देखते हैं कि कल की बैठक में क्या निकलकर सामने आता है। हमारे पास केंद्र से जो भी प्रस्ताव आएंगे, हम अपने मंच पर चर्चा करेंगे और अगले कदम पर फैसला लेंगे।

किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव पंधेर ने कहा कि उन्हें मंगलवार रात बातचीत के लिए संदेश मिला।

पंजाब को ड्रोन उड़ाने पर आपत्ति

पंजाब के अधिकारियों ने शंभू सीमा पर उनके क्षेत्र में आंदोलनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए हरियाणा द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पटियाला के उपायुक्त शौकत अहमद र्पे ने अंबाला के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वे अंबाला के पास शंभू सीमा पर पंजाब के क्षेत्र के अंदर अपने ड्रोन न भेजें। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को उन किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के वास्ते एक ड्रोन तैनात किया था।

राजनाथ को लगाया मनाने के लिए  

सरकार आंदोलनकारी किसानों को कमेटी में आने का ऑफर दे रही है। दो साल पहले किए लिखित वादों को पूरा नहीं किए जाने की वजह से किसान नेता सिर्फ कमेटी के ऑफर से संतुष्ट नहीं हैं। उन्हें सरकार से इससे ज्यादा चाहिए।

किसान नेताओं के प्रतिकूल रुख को देखते हुए सरकार ने भी अपनी रणनीति यह बनाई है कि वह किसान नेताओं से वार्ता भी जारी रखेगी और जनता के बीच यह भी प्रचार करेगी कि उसने अब तक की सबसे ज्यादा एमएसपी दी है।

इस बीच सरकार ने अपने वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह को भी किसानों को मनाने के लिए लगाया है। किसानों से वार्ता करने वाले मंत्रियों ने उनसे मुलाकात भी की।

किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा कि सरकार को बैठक में ठोस प्रस्ताव लाना होगा, अन्यथा सिर्फ कमेटी के प्रस्ताव से मामला नहीं सुलझेगा।

इस बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान नेताओं को प्रस्ताव दिया है कि सरकार एमएसपी व किसानों के अन्य मुद्दों पर विचार करने वाली कमेटी का विस्तार कर सकती है।

भाषा/समयलाइवडेस्क
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment