Happy Basant Panchami 2024 : PM Modi ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Last Updated 14 Feb 2024 11:24:12 AM IST

Happy Basant Panchami 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।

बता दें कि बसंत पंचमी का दिन हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है। इस दिन का महत्व इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इस दिन संगीत, ज्ञान व कला की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को सरस्वती जयंती के नाम से भी जाना जाता है।

बसंत पंचमी के बाद से ही शीत ऋतु का समापन व बसंत ऋतु का स्वागत किया जाता है। पूरे देश में हर जगह लोग पीले रंग के वस्त्र पहन कर इस त्यौहार को मनाते हैं और माता सरस्वती की पूजा करते हैं। 

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment