चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर बोले राजनाथ सिंह, पहले ही सम्मानित किया जाना चाहिए था

Last Updated 09 Feb 2024 03:34:40 PM IST

भारत रत्न रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न देने पर पीएम मोदी का आभार जताया है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह एवं पीवी नरसिम्हा राव और भारतीय कृषि के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का स्वागत करते हुए कहा है कि इन्हें पहले ही भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था। लेकिन, मोदी सरकार, देश की पहली सरकार है, जिसने इसका संज्ञान लेते हुए इन्हें सम्मानित किया है।

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "सच्चाई यह है कि इनको (चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन) तो पहले ही नवाजा जाना (भारत रत्न) चाहिए था, लेकिन इसका संज्ञान पहली बार किसी सरकार ने लिया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने लिया है।"एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही मोदी सरकार इस तरह के फैसले करती है।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment