छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को कांग्रेस ने सौंपी नई जिम्मेदारी, बिहार के बनाए गए वरिष्ठ पर्यवेक्षक

Last Updated 27 Jan 2024 01:41:23 PM IST

कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के व्यवस्थित संचालन के लिए वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को बिहार में यात्रा के समन्वयन के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।


भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री बघेल को तत्काल काम शुरू करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि श्री बघेल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के व्यवस्थित संचालन के साथ ही बिहार में पार्टी की अन्य गतिविधियों को भी देखेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान में बिहार में जबरदस्त राजनीतिक हलचल मची है। समझा जाता है कि पार्टी विधायकों के टूटने की अटकलों को देखते हुए पार्टी ने बिहार में पार्टी की गतिविधियों की जिम्मेदारी श्री बघेल को दी है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment