Republic Day 2024: PM मोदी-अमित शाह, जेपी नड्डा और खरगे सहित दिग्गजों ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।
![]() मोदी-शाह और जेपी नड्डा ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (फाइल फोटो) |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर हिंदी भाषा में पोस्ट कर कहा , "देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद ! " प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी भाषा में आगे कहा, "75वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द! "
देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2024
Best wishes on special occasion of the 75th Republic Day. Jai Hind!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के इस मौके पर देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान सपूतों को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।मैं लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूं। आइये, हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रण लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें। "
समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2024
मैं लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ।
आइये, हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने… pic.twitter.com/6GhqJR8KzB
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा , "75वें गणतंत्र दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।आज इस अवसर पर हमारे समस्त स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों व संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं। जिन्होंने राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखंडता व एकता के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिए।आइए, हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान दें।" नड्डा ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया।
'75वें गणतंत्र दिवस' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 26, 2024
आज इस अवसर पर हमारे समस्त स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों व संविधान निर्माताओं को नमन करता हूँ जिन्होंने राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखंडता व एकता के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिए।
आइए, हम सभी मिलकर आदरणीय प्रधानमंत्री…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को देशवासियों को शुभकमानाएं दीं है। खरगे ने 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत-बहुत बधाई। आज से 74 साल पहले, आज ही के दिन साम्राज्यवाद, सामन्तवाद और औपनिवेशिक ताक़तों की सभी बेड़ियों को तोड़कर भारत गणराज्य बना और हमारा संविधान लागू हुआ। ’’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।
प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2024
यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।
आइए, 'समर्थ-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के लिए हम सभी… pic.twitter.com/EU5nhYYkLT
| Tweet![]() |