अमित शाह के आवास पर बिहार की सियासत को लेकर हुई बैठक, शाह और नड्डा ने नेताओं के साथ किया मंथन

Last Updated 26 Jan 2024 07:42:36 AM IST

बिहार के सियासी हलचल पर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर भाजपा नेताओं की बैठक शुरू हो गई है।


अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा के नेताओं के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। शाह और नड्डा बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार के प्रदेश संगठन महासचिव भीखूभाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ बिहार को लेकर बैठक कर रहे हैं।

शाह के आवास से पहले सम्राट चौधरी, भीखूभाई दलसानिया, सुशील कुमार मोदी और रेणु देवी ने बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े के घर पर पहुंच कर भी बैठक की थी।

इस बीच भाजपा सूत्रों की तरफ से एक और बड़ी राजनीतिक खबर निकलकर सामने आ रही है कि बिहार में हो रही सियासी हलचल को देखते हुए जेपी नड्डा 27 जनवरी की अपनी केरल यात्रा को रद्द कर सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक की थी। सूत्रों की माने तो तीनों नेताओं की इस उच्चस्तरीय बैठक में भी बिहार के राजनीतिक हालात और नीतीश कुमार के स्टैंड को लेकर चर्चा हुई थी।

बताया जा रहा कि, पार्टी आलाकमान शाह के आवास पर हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में बिहार भाजपा के नेताओ के साथ राज्य के राजनीतिक हालात, राज्य में हो रही राजनीतिक हलचल और खासकर नीतीश कुमार की तरफ से आई शर्तों पर विस्तार से चर्चा की गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment