Rising Price of Onion: खड़गे ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार ने लोगों का उड़ाया मजाक
Rising Price of Onion: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तंज किया।
![]() कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) |
अपने एक्स अकाउंट पर खड़गे ने एक कार्टून शेयर करते हुए हिंदी में लिखा, 'पिछले 9.5 सालों से बीजेपी बढ़ती महंगाई और ऊंची कीमतों के खिलाफ जनता के आक्रोश का मजाक उड़ा रही है, हर बार महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार ने लोगों का मजाक उड़ाया है।'
"महंगाई दिखाई नहीं देती, मैं प्याज नहीं खाता, हम दूसरे देशों से बेहतर हैं।"
खड़गे ने पूछा,"फिर प्याज फिर महंगा क्यों?"
साढ़े नौ सालों में भाजपाई महंगाई के बोझ तले दबी जनता की रोती-बिलखती आवाज़,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 29, 2023
… हर बार महंगाई के मुद्दे पर, मोदी सरकार ने जनता का मखौल उड़ा, कुछ इस तरह छेड़ा साज़ —
“महंगाई दिखती ही नहीं”
“मैं प्याज़ खाती नहीं”
“बाक़ी देशों से तो बेहतर है”
भला क्यों हुआ फ़िर से… pic.twitter.com/Zj8FNdt9d7
उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को हराकर इसका जवाब देगी।
पिछले हफ्ते प्याज की कीमतें करीब 50 फीसदी तक पहुंच गईं। गुणवत्ता के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में सब्जी 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं।
| Tweet![]() |