Dussehra 2023: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और शाह समेत कई नेताओं ने दी विजयदशमी की शुभकामनाएं

Last Updated 24 Oct 2023 10:28:25 AM IST

देश भर में आज विजयदशमी (Vijayadashami) का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं है।


दशहरा का त्योहार, जिसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दशहरा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी से देश की समृद्धि तथा समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचितों की भलाई के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेने को कहा। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, "देश के पूर्वी और दक्षिणी राज्य दशहरा को दुष्ट राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत के रूप में मनाते हैं, जबकि उत्तरी और पश्चिमी राज्य इस त्योहार को भगवान राम की रावण पर जीत के रूप में मनाते हैं।"

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह त्योहार बुरी ताकतों पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। उन्होंने कहा, "आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ!"



वहीं, अमित शाह ने विजयदशमी पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, "समस्त देशवासियों को ‘विजयदशमी' की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है। पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयदशमी' हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें। जय श्री राम!"


इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने ट्विट कर कहा, ‘यतो धर्मस्ततो जय, धर्म व न्याय की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं. यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है. जय श्री राम।’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘मैं देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देता हूं। मां ज्वाला जी मंदिर में मैं प्रार्थना करना चाहता हूं कि हमारा देश आगे बढ़ता रहे, हिमाचल प्रदेश भी प्रगति करता रहे और मां ज्वाला का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सभी को दशहरा की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘यह एक विशेष अवसर है. पूरा भारत विजयदशमी मनाता है लेकिन केरल में, विजयादशमी का दिन सीखने की शुरुआत का दिन होता है। इसलिए यह बड़ों का काम है कि वे बच्चों को कैसे सिखाएं।



देश दशहरा मना रहा है, जो कि नवरात्रि के समापन का प्रतीक एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment