Shardiya Navratri : पीएम मोदी, शाह, नड्डा ने दीं नवरात्र की शुभकामनाएं

Last Updated 15 Oct 2023 10:37:12 AM IST

नवरात्र के पहले दिन दिल्ली सहित देश भर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं।


पीएम मोदी, शाह, नड्डा ने दीं नवरात्र की शुभकामनाएं

मोदी ने एक्स पर शुभकामना संदेश पोस्ट करते हुए कहा, "नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। उनसे प्रार्थना है कि देश के जन-जन को शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद दें।"


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "शक्ति की आराधना के पावन पर्व नवरात्र की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। जय माता दी!"

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, "ॐ सर्वमंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते।। समस्त देशवासियों को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ जगत जननी से सभी के सर्वविद उत्कर्ष की प्रार्थना करता हूँ। जय माता दी!"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment