इस्राइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए देशभर में अलर्ट
भारत ने इस्राइल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी जंग के मद्देनजर देश में राजनयिकों, कर्मचारियों और पर्यटकों सहित इस्राइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए देशव्यापी अलर्ट जारी किया है।
![]() इस्राइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए देशभर में अलर्ट |
इस अलर्ट को सभी संबंधित सुरक्षा प्रतिष्ठानों और पुलिस के साथ साझा किया गया है, जिसमें कुछ सूचीबद्ध जगहों की सुरक्षा मजबूत करने को कहा गया है।
उन जगहों पर भी सुरक्षा बलों की भारी तैनाती सुनिश्चित की गई है, जहां इस्राइली नागरिकों की आवाजाही अधिक होती है।
यहूदी त्योहारों पर सुरक्षा
पता चला है कि अलर्ट में अक्टूबर में यहूदी त्योहारों के बारे में भी बात की गई है, जिनको देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है।
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली के साथ-साथ कई शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है।
प्रदर्शन की आड़ में खराब कर सकते हैं माहौल
एजेंसियों का कहना है कि देश की राजधानी सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है।
दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर
इस खुफिया एनपुट के बाद अब दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
खुफिया इनपुट मिलने के बाद दिल्ली सहित बाकी कुछ शहरों में इस्राइली दूतावास सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों और यहूदी धार्मिंक स्थलों पर पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
| Tweet![]() |