पूर्व सीएम बोम्मई का आरोप- कांग्रेस फिलिस्तीन में आतंकवादियों का समर्थन कर रही

Last Updated 10 Oct 2023 02:39:13 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर फिलिस्तीन में आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।


Former CM Bommai

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर फिलिस्तीन में आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम ने मंगलवार को हुबली में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वर्षों से टकराव चल रहा है। इजरायल पर मौजूदा हमले हमास संगठन के आतंकियों ने किए हैं। हमास के सदस्य फिलिस्तीन के आधिकारिक नागरिक नहीं हैं।''

कांग्रेस पार्टी इस तथ्य को लोगों से छिपा रही है और फिलिस्तीन में छिपे आतंकवादियों का समर्थन कर रही है। सभी आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी के रूप में देखा जाना चाहिए। निर्दोषों, महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों पर बम और बंदूकों से हमला किया जा रहा है। इसका समर्थन किसी भी समुदाय या समाज द्वारा नहीं किया जा सकता।

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया, ''लेकिन, कांग्रेस द्वारा संकट पर तुष्टीकरण की राजनीति का सहारा लेना एक बड़ी त्रासदी है।'' 

सीएम सिद्दारमैया के पिछली भाजपा सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों की जांच शुरू करने पर सवाल उठाए जाने पर बोम्मई ने कहा, ''सभी विभागों में किए गए कार्यों की जांच कराई जाए। बेंगलुरु सहित अन्य जगहों पर काम पूरा हो चुका है। सरकार ने पूरी हो चुकी परियोजनाओं के बिलों का भुगतान नहीं किया है। उन्हें पहले बिल चुकाने दीजिए और फिर बाद में पूछताछ करने दीजिए।''

आगे कहा, "कांग्रेस हर बात के लिए वे केंद्र सरकार पर उंगली उठा रही है। चाहे कावेरी मुद्दा हो, केंद्र सरकार को घसीटा जाता है। अब बिजली संकट के लिए भी कांग्रेस सरकार केंद्र पर उंगली उठा रही है। अगर राज्य में बिजली विनिर्माण इकाइयों को कोयले की आपूर्ति की गई होती तो संकट नहीं आना चाहिए था।''

उन्होंने कहा कि कमजोर वित्तीय स्थिति और बिजली उत्पादन के अकुशल प्रबंधन के कारण बड़ा संकट पैदा हो रहा है। राज्य को बिजली सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार उपलब्धता के आधार पर बिजली का वितरण करती है।

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment