दानिश अली-रमेश बिधूड़ी विवाद पर आज होगी विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक, जानिए क्या है मामला

Last Updated 10 Oct 2023 10:48:36 AM IST

बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) और बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) विवाद पर लोक सभा की विशेषाधिकार समिति की आज (मंगलवार) को पहली बैठक होगी।


बसपा सांसद दानिश अली और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी विवाद

बताया जा रहा है कि बिधूड़ी और दानिश अली, दोनों ही सदन की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बचाव में अपना-अपना पक्ष रख सकते हैं।

संसद के विशेष सत्र में लोक सभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने पिछले महीने 21 सितंबर को दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।

अली के अलावा लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोझी सहित विपक्ष के कई अन्य सांसदों ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

वहीं दूसरी तरफ, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने भी लोक सभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने बिधूड़ी को उकसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

भाजपा राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भी स्पीकर को पत्र लिखकर दानिश अली के व्यवहार की शिकायत की थी।

सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही पक्षों ने स्पीकर से इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज कर जांच करवाने का आग्रह किया था।

दोनों पक्षों की तरफ से कई सांसदों की शिकायत मिलने के बाद लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी शिकायतों को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजते हुए पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।

क्या है पूरा मामला?

नई संसद में चंद्रयान-3 की सफलता की चर्चा के दौरान दानिश अली और रमेश बिधूरी में तू-तू, मैं-मै गयी थी और इसी दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को कुछ अपशब्द कह डाले, उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।

बता दें कि रमेश बिधूड़ी की इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर संसद के भीतर जबरदस्त हंगामा हुआ था।

दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बिधूड़ी पर कार्रवाई करने के लिए भी पत्र लिखा था और इसके अलावा कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी रमेश बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग की थी।

बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी ने जो विवादित बयान दिया था, वो अब लोकसभा की दर्ज कार्यवाही का हिस्सा नहीं है और न उसे किसी भी तरह से दोहराया जा सकता।

दानिश अली ने PM मोदी को लिखी थी चिट्ठी

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बसपा सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में दानिश अली ने लिखा था कि पीएम मोदी हर छोटी-छोटी घटनाओं पर बात करते हैं, लेकिन इस मामले पर वो शांत हैं। अगर बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। अगर इस घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधते हैं तो इससे बाकी लोगों का भी हौसला बढ़ेगा।

दानिश अली ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बोले आपत्तिजनक शब्द

बता दें कि सबसे पहले दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था। इसे देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था। मालूम हो कि दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपील की है कि बिधूड़ी के खिलाफ जवाबदेही और उचित दंड सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगे सदन में ऐसी घटनाएं नहीं हों।

आईएएनएस/समयलाइवडेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment