Dassault Aviation CEO visits India : दसॉल्ट एविएशन के सीईओ राफेल जेट के समुद्री संस्करण पर वार्ता के लिए आ रहे हैं भारत

Last Updated 09 Oct 2023 08:01:51 AM IST

राफेल विमान निर्माता ‘दसॉल्ट एविएशन’ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एरिक ट्रैपियर की दो-दिवसीय नयी दिल्ली यात्रा के दौरान इस जंगी जेट के नौसैना संस्करण वाले 26 विमानों की भारत द्वारा प्रस्तावित खरीद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होने की संभावना है।


दसॉल्ट एविएशन के सीईओ राफेल जेट के समुद्री संस्करण पर वार्ता के लिए आ रहे हैं भारत

इन विषयों से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि ट्रैपियर इस खरीद पर चर्चा करने के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय ने जुलाई में फ्रांस से राफेल (समुद्री) जेट विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी, जिसे प्राथमिक तौर पर स्वेदशी विमान वाहक पोत ‘आईएनएस’ विक्रांत पर तैनात किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी का विस्तार करने तथा सैन्य हार्डवेयर के संयुक्त विकास के लिए औद्योगिक सहयोग की संभावनाएं तलाशने के वास्ते सोमवार को चार दिनों के लिए इटली और फ्रांस की यात्रा पर जायेंगे।

भारत द्वारा राफेल जेट की प्रस्तावित खरीद का विषय सिंह की पेरिस में अपने फ्रांसीसी समकक्ष सेब्सटियन लेकोरनु के साथ वार्ता के दौरान उठने की संभावना है।

समझा जाता है कि ट्रैपियर की रक्षा सचिव गिरिधर अरामने , नौसेना प्रमुख आर हरिकुमार और वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी से भेंटवार्ता होने की संभावना है।

वैसे ट्रैपियर की भारत यात्रा पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

रक्षा मंत्रालय ने जुलाई में कहा था कि हथियार प्रणाली और कलपुर्जों जैसे सहायक सामानों के साथ जेट की खरीद अंतर सरकारी समझौते पर आधारित होगी तथा मूल्य एवं खरीद की अन्य शर्तें सभी प्रासंगिक पहलुओं को ध्यान में रखकर फ्रांसीसी सरकार के साथ वार्ता में तय की जाएंगी।

इस विषय से परिचित लोगों ने कहा कि ट्रैपियर इस खरीद के विभिन्न पहलुओं पर प्राथमिक चर्चा करने के लिए दो दिनों के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे।

वैसे दसॉल्ट एविएशन की ओर से इस यात्रा पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment