Asian Games 2023 : PM Modi ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वालों को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने 5000 मीटर स्पर्धा में पारुल चौधरी (Parul Chaudhary) के स्वर्ण पदक जीतने को ''प्रेरणादायक'' बताते हुए कहा कि महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पारुल चौधरी पर गर्व है।
![]() PM Modi ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वालों को बधाई दी |
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पारुल चौधरी पर गर्व है। उनका प्रदर्शन वास्तव में प्रेरणादायक था। वह इसी तरह ऊंची उड़ान भरें और सफलता की ओर बढ़ती रहें।"
Proud of Parul Chaudhary for winning the Gold Medal in Women’s 5000m event.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
Hers was a performance that was truly awe inspiring. May she keep soaring high and sprinting towards success. pic.twitter.com/hmgw1MqnaC
महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में अनु रानी (Anu Rani) के स्वर्ण पदक जीतने पर सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Another Gold in Athletics!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
Extremely proud of @Annu_Javelin for her outstanding performance in the Women's Javelin event at the Asian Games.
This Gold Medal has made India proud. May she keep aiming high and inspiring us all! pic.twitter.com/dOLEDV6Ok3
मोदी ने लिखा, "वह ऊंचे लक्ष्य हासिल करती रहें और हम सभी को प्रेरित करती रहें!"
वहीं दिल्ली के तेजस्विन शंकर (Tejasvin Shankar) ने पुरुष डेकाथलन स्पर्धा में 7666 अंक के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक हासिल प्राप्त किया।
Congratulations to @TejaswinShankar for winning the much deserved Silver Medal in Men’s Decathlon Event at the Asian Games.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
Such commitment and determination is indeed admirable, which will
motivate younger athletes to also give their best with sincerity. pic.twitter.com/nNRB2IQKEO
पीएम मोदी (PM Modi) ने लिखा, “ऐसी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प वास्तव में सराहनीय है, जो युवा एथलीटों को भी ईमानदारी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा।”
दूसरी ओर, पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में मोहम्मद अफजल (Mohammed Afzal) ने एक मिनट 48.43 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया।
मोदी ने अफजल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य का फल मिला है और भारत इस सफलता पर जश्न मना रहा है।
Congratulations Mohammed Afsal Pulikkalakath for clinching the Silver Medal in the Men's 800m Asian Games event.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
His hard work and resilience have paid off. India is rejoicing and celebrating this success.
Well done! pic.twitter.com/9FizgVwVN8
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, "महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीतने के लिए विथ्या रामराज को बधाई। वह अपनी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के कारण यह आशाजनक प्रदर्शन कर पाईं।”
Congrats to Vithya Ramraj for winning the Bronze medal in Women’s 400m Hurdles event.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
Her tenacity and determination has led to this truly promising performance. Best wishes for her future endeavours. pic.twitter.com/RTniT2Mdjz
मोदी ने 54 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज प्रीति पवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है, जो उनकी निरंतरता, समर्पण और कभी न हार मानने वाले रवैये का प्रमाण है।
A talented Pugilist whose hard work has earned a Bronze Medal in the Women's 54 kg for India at the Asian Games.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
Proud of Preeti Pawar for her fantastic performance, a testament to her consistency, dedication and never-say-die attitude. pic.twitter.com/q8tY8S6LvL
| Tweet![]() |