खड़गे के चैंबर में विपक्षी दलों की बैठक, विशेष सत्र की रणनीति पर चर्चा

Last Updated 18 Sep 2023 11:27:21 AM IST

संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने रणनीति पर चर्चा करने के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक की।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्षी दलों की बैठक

पार्टी नेताओं के मुताबिक, विपक्षी नेताओं ने सत्र की रणनीति पर चर्चा की।

खड़गे के अलावा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, मनिकम टैगोर, शशि थरूर, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, के.सी. वेणुगोपाल, सैयद नसीर हुसैन, जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राजद के मनोज झा और अन्य  बैठक में शामिल हुए।

एक्स पर एक पोस्ट में, खड़गे ने कहा, "इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) पार्टियां संसद के इस विशेष सत्र में जन-केंद्रित मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए उत्सुक हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार लोगों और उनकी आकांक्षाओं की इच्छा का सम्मान करेगी।"

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "हम सरकार को भारत के लोगों के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं -- जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया।"

पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को शुरू हुआ और 22 सितंबर तक चलेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment