PM Modi ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं, पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे आज

Last Updated 17 Sep 2023 09:53:02 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी आज 'पीएम विश्वकर्मा योजना' शुरू करने वाले हैं। PM Modi का आज ही जन्मदिन भी है।


PM Modi ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कारीगरों और श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मोदी रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना की भी औपचारिक शुरुआत करेंगे।

आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी

17 सितंबर को मोदी का जन्मदिन भी है।

15 अगस्त के अपने भाषण में उन्होंने इस योजना की घोषणा की थी, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी।

यह योजना 13 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्र द्वारा वित्त पोषित की जाएगी।

इसका उद्देश्य पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को समर्थन और कौशल प्रदान करना है और इसमें 18 ऐसे शिल्पों को शामिल किया जाएगा।


योजना के तहत पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड के माध्यम से विश्वकर्माओं को पहचान प्रदान की जायेगी।

उन्हें कौशल उन्नयन के लिए क्रेडिट सहायता और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, इसमें बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, 1 लाख रुपये तक संपार्श्विक-मुक्त क्रेडिट सहायता (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) रियायती दर पर शामिल होंगे। 5 प्रतिशत की ब्याज दर, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता शामिल है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment