PM Modi आज हुए 73 साल के, राष्ट्रपति मुर्मू, शाह, राजनाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दी जन्मदिन की बधाई

Last Updated 17 Sep 2023 10:08:01 AM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज 73 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।


PM Modi 73 साल के हुए, राष्ट्रपति मुर्मू सहित अन्य ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने प्रमुख नेता के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए कई कल्याणकारी पहलों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए रविवार से आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती तक 'सेवा पखवाड़ा' शुरू करेगी।

प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह कामना करती हैं कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से 'अमृत काल' के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मोदी को नये भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है।

शाह ने कहा, ''पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित के सर्वोपरि होने की प्रेरणा मिलती है।'' उन्होंने कहा कि वह ऐसे अद्वितीय नेता के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोगों के बहुआयामी विकास और राष्ट्र की सार्वभौमिक प्रगति को मूर्त रूप दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''हमारा 'अंत्योदय' (सबसे वंचित लोगों का उत्थान) मिशन हर गांव और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच गया है और एक विकसित भारत के संकल्प का मंत्र बन गया है।''

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी ने न केवल भारत को एक नयी पहचान दी है, बल्कि दुनिया में उसका कद और प्रतिष्ठा भी बढ़ाई है। उन्होंने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री ने भारत के विकास को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।''

एक्स पर एक पोस्ट में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके दूरदर्शी नेतृत्व, मिशनरी भावना और अनुकरणीय क्रियान्वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है। आपकी विरासत हमारे देश के इतिहास में अंकित है।''

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सभ्यतागत लोकाचार के अनुरूप समावेशिता, लोक कल्याण और दूरदर्शी दृष्टिकोण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को हम हमेशा संजोकर रखेंगे।


उन्होंने कहा, "ईश्वर आपको आने वाले वर्षों में भारत की सेवा में लगे रहने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां प्रदान करें।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

पीएम मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अलग-अलग तरीकों से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएगी।

 

पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

रविवार को 'विश्वकर्मा जयंती' होने के कारण मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'पीएम विश्वकर्मा' की भी शुरुआत करेंगे, जिसका मकसद कारीगरों और शिल्पकारों के अलावा पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोगों की मदद करना है।

चूंकि, इन व्यवसायों से जुड़े ज्यादातर लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं, इसलिए 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली इस योजना को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ओबीसी वर्ग तक पहुंच बनाने की सत्तारूढ़ भाजपा की कोशिशों के तौर पर भी देखा जा रहा है।

यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन

मोदी का रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करने और द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment