iPhone 15 लॉन्च के बाद गूगल पर 'Sale iPhone' की सर्च 370 प्रतिशत बढ़ी

Last Updated 15 Sep 2023 06:56:03 PM IST

एप्पल इवेंट और नए आईफोन 15 के लॉन्च के बाद 12 सितंबर को यूके में गूगल पर 'सेल आईफोन' की ऑनलाइन सर्च 370 प्रतिशत तक बढ़ गई।


एप्पल इवेंट और नए आईफोन 15

नो डिपॉजिट डॉट गाइड के टेक एक्सपर्ट्स ने पिछले कुछ दिनों में गूगल सर्च डेटा को एनालिस किया और निष्कर्ष निकाला।

नो डिपॉजिट डॉट गाइड के प्रवक्ता इयान हार्पर ने कहा, "अगर आप अपने वर्तमान आईफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं या नई जेनरेशन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो एप्पल की ट्रेड-इन स्कीम एक बेहतकीन ऑप्शन है। हमें उम्मीद है कि यह अगले कुछ महीनों में एक पॉपुलर सर्विस होगी।"

उन्होंने कहा, "गूगल सर्च में वृद्धि के मामले में, ईबे जैसी किसी जगह पर सेलिंग की तुलना में सर्विस के इस्तेमाल को देखना दिलचस्प होगा, अगर उपभोक्ताओं को अपने पुराने आईफोन या नए के लिए बेहतर कीमत मिल सके।"

एप्पल आईफोन 7 से लेकर सभी आईफोन एडिशन्स के लिए एक ट्रेड-इन स्कीम प्रदान करता है।

इवेंट में एप्पल ने चार मॉडल्स आईफोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो  मैक के साथ नए आईफोन सीरीज की शुरुआत की, जो इंडस्ट्री-लीडिंग फीचर्स के साथ आते हैं।

6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में 128जीबी, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू होगी।

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक, 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले साइज में भी उपलब्ध हैं। ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नेचुअल टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment