Amarnath Yatra: पारंपरिक छड़ी-पूजन में शामिल हुए उपराज्यपाल, शांति और समृद्धि के लिए की प्रार्थना

Last Updated 24 Aug 2023 01:59:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को महादेव गिर दशनामी अखाड़ा में छड़ी-मुबारक श्री अमरनाथजी के महंत दीपेंद्र गिरि की उपस्थिति में श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक की पूजा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।


बयान में कहा गया, "उपराज्यपाल ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और सभी की शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की।"

श्रावण शुक्ल अष्टमी के शुभ अवसर पर छड़ी-पूजन श्री अमरनाथजी तीर्थस्थल की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है।

पवित्र गदा को छड़ी मुबारक यात्रा की पारंपरिक प्रथा के बाद 26 अगस्त को श्री अमरनाथजी गुफा में ले जाया जाएगा।

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment