BJP Parliamentary Party Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है।
![]() मोदी की अध्यक्षता में BJP संसदीय दल की बैठक शुरू (फाइल फोटो) |
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों - लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसद बैठक में शामिल हैं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा संसदीय दल की बैठक चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। pic.twitter.com/MWyq5a8r2w
आपको बता दें कि, आज से ही लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने जा रही है इसलिए यह बैठक भाजपा की रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से इसे लेकर लोकसभा सांसदों को अहम निर्देश दिए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि पिछली बैठक की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए भाजपा सांसदों को कुछ नए तर्क और शब्द दे सकते हैं।
| Tweet![]() |