नूंह में शोभा यात्रा पर हुआ हमला आतंकी : विहिप

Last Updated 02 Aug 2023 09:49:25 AM IST

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हरियाणा में हिंसा (Haryana Violence) की घटना की तुलना मंगलवार को ‘आतंकवादी हमले’ (Terrorist Attack) से की और इसकी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से जांच कराए जाने की मांग की।


नूंह में शोभा यात्रा पर हुआ हमला आतंकी : विहिप

 विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंदू श्रद्धालुओं के खिलाफ ‘पूर्व नियोजित तरीके से’ हमले किए गए और हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसके लिए उकसाया था।

उन्होंने राज्य पुलिस पर खुफिया विफलता का भी आरोप लगाया और दावा किया कि जुलूस के दौरान दंगाइयों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों व अन्य पारंपरिक आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया।

जैन ने कहा कि विहिप के कार्यकर्ता हरियाणा में हिंदुओं पर ’योजनाबद्ध हमलों’ के खिलाफ बुधवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। जैन ने कहा, ‘जुलूस शुरू होने के पंद्रह मिनट बाद, उन्होंने हर तरफ से पथराव करना शुरू कर दिया, पेट्रोल बम फेंके और छत से गोलीबारी की।

उन्होंने मोर्टार का भी इस्तेमाल किया। मेरी कार पर पथराव किया गया और आग लगाने की कोशिश की गई।’

जैन ने मांग की कि हरियाणा के मुख्यमंत्री से हिंसा में शामिल लोगों को ’कड़ी से कड़ी सजा’ दी जाए। जैन ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह एक आतंकवादी हमला था।

विहिप के नेता ने कहा कि क्षेत्र में बहुत बड़ी ‘यात्रा‘ (धार्मिक जुलूस) निकाली जाएगी। यात्रा का समय और तारीख तय करने के लिए हरियाणा में नूंह के आसपास के इलाकों में महापंचायतें आयोजित की जाएंगी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment