Jammu Kashmir: नार्को तस्करी की कोशिश को BSF ने किया नाकाम, पाक तस्कर को किया ढेर
Last Updated 25 Jul 2023 09:40:53 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में सतर्क बीएसएफ जवानों द्वारा नार्को तस्करी की कोशिश को विफल करने के बाद एक पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() |
बीएसएफ ने कहा, "24/25 जुलाई की मध्यरात्रि में, सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक पाक तस्कर को मार गिराया, जब वह रामगढ़ सीमा क्षेत्र के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।"
"इलाके की प्रारंभिक तलाशी के दौरान तस्कर के शव के साथ संदिग्ध नशीले पदार्थों के चार पैकेट (लगभग 4 किलोग्राम वजन) पाए गए।"
बीएसएफ ने कहा कि इलाके की तलाशी जारी है।
| Tweet![]() |