पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक
Last Updated 25 Jul 2023 10:37:17 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक चल रही है।
![]() पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक |
बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के सांसद मौजूद हैं।
बैठक में मानसून सत्र के बचे हुए दिनों को लेकर रणनीति पर चर्चा होनी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सत्र के बाद जनता से संवाद को लेकर अहम दिशा-निर्देश भी पार्टी सांसदों को दे सकते हैं।
बैठक में पार्टी के दोनों सदनों , लोक सभा और राज्य सभा के सांसद मौजूद हैं। बैठक में संसद में जारी गतिरोध और विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करने की जवाबी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।
| Tweet![]() |