आज होगी BJP संसदीय दल की बैठक, संसद सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा

Last Updated 25 Jul 2023 08:19:14 AM IST

संसद के मानूसन सत्र (Parliament Monsoon Session) में सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक (BJP parliamentary party meeting0 आज (मंगलवार) सुबह होने जा रही है।


आज होगी BJP संसदीय दल की बैठक, संसद सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंगलवार को सुबह 9:30 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में सत्र के बचे हुए दिनों के लिए रणनीति और सत्र के बाद जनता से संवाद को लेकर पार्टी सांसदों को अहम दिशा-निर्देश दे सकते हैं।

मंगलवार को सुबह होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ मोदी सरकार के तमाम मंत्री और भाजपा सांसद इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रधानमंत्री से दिशा-निर्देश लेंगे।

इसके साथ ही बैठक में संसद में जारी गतिरोध और विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करने की जवाबी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment