मणिपुर घटना पर NCW अध्यक्ष ने ट्विटर को जारी किया नोटिस, कहा- नग्न महिला का वीडियो प्रसारित नहीं करना चाहिए था

Last Updated 20 Jul 2023 12:43:12 PM IST

मणिपुर में हुई देश को और दिल दहलाने वाली घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर पर हमला बोल दिया।


राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा

शर्मा ने कहा कि एक महिला को जो कि बिना कपड़ों के थी, उसे प्रसारित क्यों किया गया। ट्विटर को इस प्रकार का वीडियो प्रसारित नहीं करना चाहिए था।

बता दें कि यह घटना चार मई 2023 की थी, जिसमें भीड़ में कुछ लोग एक महिला को नग्न अवस्था में लेकर जा रहे थे।

इस घटना की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने निंदा की और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

इस हृदय विदारक करने वाली और मानवता को शर्मसार करनी वाली घटना के बाद देश में व्यापक गुस्सा फैल गया है।

सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना की घोर निंदा की है। और साथ ही कहा है कि सभी दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मामले में रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने डीजीपी, सीएस और मणिपुर प्रशासन से बात की है।

उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

साथ ही NCW अध्यक्ष ट्विटर को भी नोटिस जारी कर दिया है उन्होंने इस नोटिस में कहा कि इस तरह से एक महिला का बिना कपड़ों के वीडियो प्रसारित करने पर आपत्ति क्यों नहीं ज़ाहिर की ।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment