मणिपुर हिंसा पर संसद में चर्चा होगी : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई विभत्स वारदात और मणिपुर हिंसा को लेकर आज कहा कि इस मामले पर संसद के मानसून सत्र में "चर्चा होगी'।
![]() रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) |
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो लड़कियों को नग्न कर घुमाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। हरतरफ इस घटना की जमकर भर्त्सना की जा रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई विभत्स वारदात और मणिपुर हिंसा को लेकर आज कहा कि इस मामले पर संसद के मानसून सत्र "चर्चा होगी'।
इस घटना पर के बाद सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र और राज्य सरकारों पर हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं करने और उनकी "निष्क्रियता" को "देश के सभी नागरिकों के लिए दर्दनाक" बताया है।
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो लड़कियों को नग्न कर घुमाने और रेप मामले पर तूल पकड़ता दिख रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना पर कड़े कदम उठाने की मांग की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई विभत्स वारदात और मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दलों की मांग पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "चर्चा होगी'।
संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे राजनाथ सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मणिपुर हिंसा पर चर्चा होगी। सरकार कल ही यह कह चुकी है कि विपक्षी दलों की मांग को सरकार ने मान लिया है और सरकार संसद में मणिपुर पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
| Tweet![]() |