Parliament Monsoon Session: संसद सत्र आज से शुरू, बिरला ने सांसदों से सदन चलने देने की अपील की

Last Updated 20 Jul 2023 10:29:23 AM IST

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की तैयारियों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि संसद सत्र हंगामेदार रहने जा रहा है।


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो)

संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सांसदों से सदन चलने देने का आग्रह करते हुए अपील की है कि देश हित व जनहित के विषयों पर सार्थक संवाद में सभी सहयोग करें और सदन में चर्चा के जरिए ही आमजन की कठिनाइयों का समाधान निकाले एवं सभी सांसद विचार–विमर्श से देश को प्रगति पथ पर गतिमान करें।

उन्होंने कहा कि देश के जनमानस की भी सांसदों से यही अपेक्षा है। संसद का सत्र आज 11 बजे से शुरू होने जा रहा है।

इससे पहले लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा, "संसद का मानसून सत्र आज प्रारंभ हो रहा है। लोक सभा में सभी दलों के नेताओं और सदस्यों से आग्रह है कि देशहित तथा जनहित के विषयों पर सदन में सार्थक संवाद हो। चर्चा के जरिए आमजन की कठिनाइयों का समाधान कर हम देश को प्रगति पथ पर गतिमान करें। जनमानस की भी हमसे यही अपेक्षा है।"

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 20 जुलाई को होगी, जो सत्र 11 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं।

इस सत्र में इंडिया नाम से बना संयुक्त विपक्ष का गठबंधन अपनी शक्ति दिखाने की कोशिश करेगा, तो 38 दलों का गठबंधन एनडीए भी अपनी मजबूत उपस्थिति का एहसास करेगा। दोनों दल आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर आरोप-प्रत्यारोप लगाएंगे।

मानसून सत्र से पहले आज संसद भवन परिसर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें 34 दलों के 44 नेताओं ने हिस्सा लिया।

 

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment