PM Modi फ्रांस व यूएई के लिए रवाना, संबंधों में और प्रगाढ़ता की जताई उम्मीद

Last Updated 13 Jul 2023 08:51:56 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को फ्रांस (France) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर रवाना हुए।


पीएम मोदी फ्रांस व यूएई के लिए रवाना (फाइल फोटो)

इस दौरान मोदी ने कहा, "मैं अपने मित्र और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर हूं।"

"यह यात्रा विशेष रूप से विशेष है, क्योंकि मैं फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ शामिल होऊंगा। एक भारतीय त्रि-सेवा दल बैस्टिल दिवस परेड का हिस्सा होगा, जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन करेंगे।"

इस वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता में निहित, दोनों देश रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकटता से सहयोग करते हैं। हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं।"


मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति मैक्रॉन से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस दीर्घकालिक और समय-परीक्षणित साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।

मोदी ने कहा, "मुझे 2022 में फ्रांस की अपनी आखिरी आधिकारिक यात्रा के बाद से कई बार राष्ट्रपति मैक्रॉन से मिलने का अवसर मिला है। मैं फ्रांसीसी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं।“

वह दोनों देशों के प्रवासी भारतीयों और सीईओ के साथ-साथ प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

"पेरिस के बाद मैं 15 जुलाई को अबू धाबी की यात्रा करूंगा। मैं अपने मित्र, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं।"

 मोदी ने कहा, "हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं। पिछले साल, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और मैं साझेदारी के भविष्य पर एक रोडमैप पर सहमत हुए, और मैं उनके साथ अपने संबंधों को और गहरा करने के बारे में चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।''

यूएई इस साल के अंत में यूएनएफसीसीसी (सीओपी28) की पार्टियों के 28वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

मोदी ने कहा, "मैं ऊर्जा परिवर्तन और पेरिस समझौते के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने की दिशा में वैश्विक सहयोग को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भी उत्सुक हूं, मुझे विश्वास है कि यूएई की मेरी यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी।"

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment