ब्रिटेन चरमपंथियों पर लगाम लगाए : भारत

Last Updated 08 Jul 2023 06:44:21 AM IST

भारत ने ब्रिटेन (Britain) से भारतीय राजनयिकों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।


ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरो एवं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और उनके यूके समकक्ष टिम बैरो (Tim Barrow) के बीच बातचीत के दौरान उठाया गया।

सूत्रों ने बताया कि भारत ने यूके में खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्टरों का मुद्दा डोभाल और बैरो के बीच हुई बैठक के दौरान उठाया गया।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन दोनों आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

सूत्रों ने आगे बताया कि बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन उभरती प्रौद्योगिकियों में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।

कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में तैनात भारतीय राजनयिकों को धमकी देने वाले ऐसे पोस्टर 8 जुलाई को खालिस्तानी तत्वों द्वारा आयोजित होने वाली रैली से पहले सामने आए हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने इस मामले को संबंधित देशों के सामने उठाया है, वहीं बागची ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारत ने अपने राजनयिकों को जारी की गई धमकियों का मुद्दा ब्रिटेन के सामने उठाया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment