राजस्थान में BJP वसुंधरा राजे के चेहरे पर ही लड़ेगी चुनाव

Last Updated 08 Jul 2023 06:35:57 AM IST

आगामी दिसम्बर में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए BJP ने केंद्रीय चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। राजस्थान (Rajasthan) में पार्टी वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) के चेहरा को आगे रखकर चुनाव लड़ेगी।


वसुंधरा राजे

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) को राजस्थान, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) को छत्तीसगढ़, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को मध्य प्रदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Pagel) और हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को राजस्थान का सह-प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्ति किया गया है।

पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnavi) को मध्य प्रदेश का और भाजपा महासचिव सुनील बंसल (Sunil Bansal) को तेलंगाना का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment