दिल्‍ली में देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम पुष्‍कर धामी

Last Updated 04 Jul 2023 09:47:51 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।


धामी ने देर रात की केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात

अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए उत्तराखंड सीएम धामी ने कहा कि, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।



इससे पहले सोमवार शाम को धामी ने भाजपा मुख्यालय जाकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान धामी ने यूसीसी बिल के ड्राफ्ट को लेकर भी चर्चा की है।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment