America के साथ अभी तय नहीं हुई ड्रोन सौदे की कीमत
Last Updated 26 Jun 2023 08:01:45 AM IST
रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका के साथ हुए ड्रोन सौदे में मूल्य घटक के साथ अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर सोशल मीडिया में साझा की जा रही रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि भारत ने अमेरिका से 31 एमक्यू-9बी ड्रोन (MQ-9B drones) की खरीद के लिए कीमत एवं अन्य शतरे को अभी तय नहीं किया है।
![]() अमेरिका के साथ अभी तय नहीं हुई ड्रोन सौदे की कीमत |
मंत्रालय ने कहा कि वह ड्रोन खरीद लागत की तुलना इसके विनिर्माता जनरल एटॉमिक्स द्वारा अन्य देशों को बेची गई कीमत से करेगा और खरीद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में सोशल मीडिया में प्रसारित रिपोर्ट को ‘अटकलबाजी’ बताया और कहा कि इन्हें ‘किसी प्रयोजन’ से फैलाया जा रहा है।
इसके निहित स्वार्थ हैं और इनका उद्देश्य उचित अधिग्रहण प्रक्रिया को बाधित करना है।
| Tweet![]() |