प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा ऐतिहासिक : हरदीप सिंह पुरी

Last Updated 24 Jun 2023 02:43:57 PM IST

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को सही मायनों में एक ऐतिहासिक दौरा है1


Hardeep Singh Puri

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को सही मायनों में एक ऐतिहासिक दौरा बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और अब तक यह मौका नेल्सन मंडेला और विंस्टन चर्चिल जैसे कुछ ही नेताओं को मिला है। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पुरी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन और उसके बाद स्पीकर सहित अन्य नेताओं का ऑटोग्राफ मांगना प्रधानमंत्री के एक विश्व नेता के रूप में उभरने का प्रमाण तो है ही, लेकिन इस यात्रा का महत्व इससे भी कहीं व्यापक और महत्वपूर्ण है।

पुरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा प्रधान मंत्री मोदी को 'एआई भविष्य है' लिखी विशेष टी-शर्ट गिफ्ट देने को महान क्षण बताते हुए कहा कि यह दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान हुए समझौते के महत्व के बारे में बताते हुए आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच बनी सहमति को भी महत्वपूर्ण बताया।

पुरी ने आगे कहा कि,प्रधानमंत्री मोदी जब पहली बार अमेरिका दौरे पर गए थे तब भारत, दुनिया की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था और आज भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

--आईएएनएस

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment