संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भगवान राम के नाम पर BJP ने आम लोगों को लूटा

Last Updated 17 Jun 2023 02:38:47 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने शनिवार को भाजपा पर भगवान राम के नाम पर आम लोगों को लूटने का आरोप लगाया।


आप नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)

संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए रेल, सेल, एलआईसी, कोयला, बैंक, सड़क, बिजली, पानी, सब बेच रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में आप के कार्यक्रम 'गांव चलो अभियान' के दौरान संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता न तो भगवान राम के हैं और न ही आम लोगों के। जो लोग इस देश को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें 'भारत माता की जय' के नारे लगाने का कोई अधिकार नहीं है। उनसे सावधान रहें। बरेली में लोग चेतावनी के साथ काजल बेचते हैं, 'नकल करने वालों से सावधान रहें।' वो ऐसे ही नकलची हैं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि, बीजेपी ने राम मंदिर के नाम पर हर गांव से चंदा इकट्ठा किया। मैंने उन्हें उजागर किया है। भाजपा नेताओं ने 2 करोड़ रुपये की जमीन का एक टुकड़ा 16.5 करोड़ रुपये में बेचा और पांच मिनट के भीतर भारी मुनाफा कमाया।

आप नेता ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर के लिए धन इकट्ठा करने के नाम पर चोरी की। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि, बीजेपी से छुटकारा पाने के लिए आपके पास बस एक उपाय है- झाड़ू।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment