जम्मू कश्मीर बीमा घोटाला : सत्यपाल मलिक से CBI ने की 5 घंटे पूछताछ

Last Updated 29 Apr 2023 08:17:11 AM IST

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जम्मू कश्मीर में कथित बीमा घोटाले (Jammu and Kashmir insurance scam) की जांच के संबंध में शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

यह घोटाला मलिक के इस बयान के बाद सामने आया था कि उन्हें इससे संबंधित फाइल को मंजूरी देने के लिए रित की पेशकश की गयी थी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई का एक दल मलिक के दावों पर उनसे सवाल-जवाब करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के आर के पुरम इलाके में उनके सोम विहार आवास पर सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचा।

अधिकारियों ने बताया कि करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान पिछले साल सीबीआई के पास दर्ज कराए गए मलिक के बयानों में किए गए दावों के बारे में उनसे कई सवाल किए गए।

सात महीने में दूसरी बार मलिक से सीबीआई ने पूछताछ की। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रहे मलिक इस मामले में अभी तक आरोपी या संदिग्ध नहीं हैं।

बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय में राज्यपाल संबंधी जिम्मेदारियां निभाने के बाद पिछले साल अक्टूबर में उनका बयान दर्ज किया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment