खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर BJP MLA की विवादित टिप्पणी, सोनिया गांधी को कहा 'विष कन्या'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। जिसके बाद आज खड़गे के इस बयान पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कह दिया।
![]() बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल |
कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहा। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। बाद में अपने बयान से पलटते हुए कहा उन्होंने कहा मैंने पीएम मोदी या किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ बयान जारी नहीं किया है। वह जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके बारे में कहा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने वाले अपने बयान से पलटते हुए कहा, "पीएम मोदी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और यह विचारधाराओं की लड़ाई है।" हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने दिग्गज कांग्रेसी नेता पर पलटवार किया, पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा, "हां, पीएम मोदी भ्रष्टाचारियों के लिए जहरीला सांप हैं।"
बाद में खड़गे ने कहा, "बीजेपी की विचारधारा विभाजनकारी है। यह नफरत फैलाती है और पार्टी दलितों के खिलाफ दुश्मनी पैदा करेगी। मैंने नफरत की राजनीति पर चर्चा की थी। मैंने पीएम मोदी या किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ बयान जारी नहीं किया है।
बासनगौड़ा ने खड़गे के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब खड़गे पीएम मोदी की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। लेकिन जिस पार्टी में आप (खड़गे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विष कन्या है? सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।
| Tweet![]() |