पूर्व JDU नेता अजय आलोक आज थाम सकते हैं भारतीय जनता पार्टी का दामन

Last Updated 28 Apr 2023 10:41:44 AM IST

जदयू के पूर्व नेता अजय आलोक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है ऐसी संभावना जताई जा रही है।


जदयू के पूर्व नेता अजय आलोक (फाइल फोटो)

अजय आलोक आज आधिकारिक रूप से भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में आज अजय आलोक बीजेपी में शामिल होंगे।

बता दें कि जेडीयू ने अजय आलोक के ऊपर पार्टी फोरम से बाहर जाकर बयानबाजी करने के आरोप में एक्शन लिया गया था और पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

काफी समय से अजय आलोक के बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी।

बता दें कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बीते साल जून में अजय आलोक सहित चार नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था। अजय आलोक टीवी चैनलों पर होने वाले डिबेट के वे चर्चित चेहरे थे।

कल नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहे जाने पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जबरदस्त हमला किया था।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment