India China Talk: समझौतों का उल्लंघन कर चीन ने संबंधों को नुकसान पहुंचाया: राजनाथ सिंह

Last Updated 28 Apr 2023 10:31:10 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू के साथ नई दिल्ली में करीब एक घंटा बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद पर चर्चा की।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू से मुलाकात में उन्हें स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि मौजूदा सीमा समझौतों का चीन द्वारा उल्लंघन करने से दोनों देशों के बीच संबंधों की संपूर्ण बुनियाद को नुकसान पहुंचा है और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सभी मुद्दों का समाधान मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप निकाला जाना चाहिए॥।

सिंह ने पूर्वी लद्दाख में तीन साल से जारी सीमा विवाद के बीच शांगफू के साथ करीब 45 मिनट तक चली द्विपक्षीय बैठक में यह भी स्पष्ट कहा कि भारत–चीन संबंधों की प्रगति सीमा पर अमन–चैन की स्थिति पर आधारित है।

शांगफू शुक्रवार को भारत की मेजबानी में यहां आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। इसके बाद सिंह के साथ उनकी बैठक हुई।

तीन साल पहले पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध उत्पन्न होने के बाद यह चीन के किसी रक्षा मंत्री की पहली भारत यात्रा है। सरकार के सूत्रों ने बताया कि सिंह ने ली शांगफू से कहा कि पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले बाकी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी के बाद तनाव कम करने की दिशा में काम होना चाहिए। सिंह ने सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने भारत–चीन सीमा क्षेत्रों के घटनाक्रम और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में खुलकर बातचीत की। उसने कहा‚ रक्षा मंत्री सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत और चीन के बीच संबंधों का विकास सीमाओं पर अमन–चैन की स्थिति पर आधारित है। ॥ द बोले‚ एलएसी पर सभी मुद्दों का समाधान मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप निकाला जाना चाहिए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment