Kathua Viral Girl: प्लीज़ मोदी जी... सीरत नाज के PM से अपील के बाद हरकत में आया प्रशासन, स्कूल का होने लगा कायाकल्प

Last Updated 20 Apr 2023 10:17:36 AM IST

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में तीसरी कक्षा की एक छात्रा द्वारा अपने स्कूल में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने से जुड़ा एक वीडियो संदेश काफी वायरल हुआ था।


वीडियो में छोटी बच्ची सीरत नाज ने अपना परिचय देते हुए पीएम मोदी से कहा था कि उसके स्कूल में बुनियादी सुविधाएं नहीं है। सीरत ने वीडियो में मोदी से अपील करते हुए कहा था कि प्लीज मोदी जी, आप सबकी बात सुनते हो, मेरी भी सुन लो। सीरत बताती है कि उसके स्कूल में बहुत गंदगी है, जिससे उसके कपड़े गंदे हो जाते, मम्मी मारती है।

बता दें कि सीरत ने इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी से अच्छा सा स्कूल बनवाने का आग्रह किया था।

इस आग्रह करने के कुछ दिनों बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने इसे नया रूप देने के लिए काम शुरू कर दिया है।

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री से एक वीडियो के माध्यम से सीरत नाज द्वारा की गई अपील ने जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक रविशंकर शर्मा को दूरस्थ लोहाई-मल्हार प्रखंड में सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए प्रेरित किया। इस वीडियो को कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था।

नाज ने अपने चार मिनट के वीडियो की शुरुआत में कहा, “अस्सलाम अलैकुम मोदीजी। आप कैसे हो आप... आप सब की बात सुनते हो, मेरी भी बात सुनो।”

स्कूल की जर्जर स्थिति का उल्लेख करते हुए नाज ने कहा कि विद्यार्थी गंदे फर्श पर बैठने के लिए मजबूर हैं, जिससे अक्सर उनकी स्कूल वर्दी गंदी हो जाती है। उसने शौचालयों की बदहाली, खुले में शौच की समस्या और स्कूल के अधूरे निर्माण कार्य का भी जिक्र किया।

इस लड़की ने प्रधानमंत्री से अपनी भावुक अपील में कहा, “आप पूरे देश की बात सुनते हैं, कृपया मेरी भी सुनें और हमारे लिए एक अच्छा स्कूल बनाएं ताकि हम अपनी शिक्षा जारी रख सकें और हमें अपनी वर्दी के गंदा होने के कारण अपनी माताओं से डांट न खानी पड़े।”

वीडियो को संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन तुरंत स्कूल को नया रूप देने के लिए हरकत में आ गया।

स्कूल का दौरा करने के बाद शर्मा ने कहा, ‘‘ आधुनिक तर्ज पर स्कूल के उन्नयन के लिए 91 लाख रुपये की परियोजना मंजूर की गयी थी लेकिन किसी प्रशासनिक मंजूरी के कारण काम अटक गया था। अब उसे सुलझा लिया गया है और काम चल रहा है।’’

समय लाइव डेस्क/भाषा
नई दिल्ली/कठुआ/जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment