Atiq-Ashraf murder: सनी ने खोला राज, बताया अतीक को मारने के लिए किसने दिए थे हथियार
अतीक अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf murder) की गुत्थी सुलझाने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह से एक मिशन पर लगी हुई है। इस समय पुलिस का मकसद हत्याकांड की तह तक जाना है।
![]() Atiq-Ashraf murder: सनी ने खोला राज, बताया अतीक को मारने के लिए किसने दिए थे हथियार |
इस हत्याकांड के लिए तीनों आरोपियों से यूपी पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, खबर यह आ रही है कि पुलिस की हिरासत में शूटर सनी (Shooter Sunny) ने कबूल कर लिया है कि तीनों आरोपियों को दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह (Jitendra Gogi gang) के संपर्क से हथियार मिले थे।
माफिया अतीक अहमद के हमलावरों में शामिल एक शूटर सनी ने कई सनसीनेखेज कबूलनामे किए हैं।
सूत्रों के अनुसार सनी ने बताया है कि उसे दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह के संपर्कों से हथियार मिले थे। जितेंद्र गोगी के गिरोह के लोग इन तीनों हमलावरों से दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये गोगी गिरोह के लोग हथियार भी बनाते हैं और हथियारों को पंजाब से भी मंगाते थे। अतीक-अशरफ हत्याकांड के ये तीनों हमलावर लॉरेंस विश्नोई की तरह बनना चाहते थे। कहीं भी CCTV फुटेज में ये तीनों हमलावर बाइक पर नहीं दिखे थे, 12 अप्रैल को लखनऊ (Lucknow) से बस से प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे थे, 13 अप्रैल को कोर्ट में ही अतीक और अशरफ अहमद को मारने की योजना थी इनकी।
हत्यारों ने 15 अप्रैल को दिन में की थी अस्पातल की रेकी
अतीक अशरफ के तीनों हत्यारे कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) से डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में रुके हुए थे। हमलावरों ने 15 अप्रैल को दिन में कॉल्विन अस्पताल की रेकी की थी, इन्होंने 2 मोबाइल भी खरीदे थे, लेकिन सिमकार्ड लेने के लिए Fak ID इनको नहीं मिल सकी।
पुलिस को जल्द ही रेकी के दौरान का कॉल्विन अस्पताल का वीडियो मिल सकता है। जिसमें ये हत्यारे अतीक और अशरफ की हत्या किए जाने से पहले साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
| Tweet![]() |