अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन

Last Updated 17 Apr 2023 03:23:57 PM IST

भारतीय सेना देश भर में अग्निवीर भर्ती के लिए अपनी पहली ऑनलाइन आम प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है। अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी। यह भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रियाओं में एक प्रमुख बदलाव का प्रतीक है।


अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन

गुवाहाटी में सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, "देश में तकनीकी दहलीज में काफी सुधार हुआ है और बढ़ी हुई डिजिटल जागरूकता के साथ, युवा अब ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए सशक्त हैं।"

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल से भर्ती तीन चरणों में की जाएगी। चरण एक में, सभी उम्मीदवार ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा से गुजरेंगे।

चरण दो में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंत में, चयनित उम्मीदवारों को तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद, सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची घोषित की जाएगी।

17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पूरे भारत में 176 स्थानों पर 375 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है।

पूर्वोत्तर में, 14 शहरों में 26 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश में नाहरलागुन, असम में डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर और तेजपुर, मणिपुर में इंफाल, उखरुल और चुराचंदपुर, मेघालय में शिलांग, मिजोरम में आइजोल, दीमापुर और नागालैंड में कोहिमा और त्रिपुरा में अगरतला शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली/गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment