Jagdeep Dhankhar Resignation: निर्वाचन आयोग ने की उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू

Last Updated 23 Jul 2025 02:30:41 PM IST

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन आरंभ कर दिया है।


निर्वाचन आयोग ने की उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू

आयोग ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों की सूची को अंतिम रूप दे रहा है।

आयोग ने कहा, “तैयारियां पूरी होने के बाद, जल्द से जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।”

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को एक आश्चर्यजनक कदम के तहत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 

उनका कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 को समाप्त होना था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment