सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- लोकतंत्र के प्रति नफरत परेशान करने वाली

Last Updated 12 Apr 2023 09:01:19 AM IST

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) ने विपक्षी एकजुटता की पैरवी करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी संविधान की रक्षा के लिए समान विचार वाले सभी दलों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।


कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह आरोप भी लगाया कि सरकार भारतीय लोकतंत्र के तीनों स्तंभों विधायिका (Legislature), कार्यपालिका (Executive) और न्यायपालिका (, Judiciary) को ध्वस्त कर रही है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने अंग्रेजी दैनिक ‘द ¨हदू’ में लिखे एक लेख में कहा, लोकतंत्र और लोकतांत्रिक जवाबदेही के प्रति सरकार की नफरत परेशान करने वाली है।

भारत के लोगों को पता चल गया है कि जब बात आज के हालात को समझने की आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के कदम उनके शब्दों से कहीं ज्यादा तेज स्वर में स्थिति को बयां करते हैं।

सोनिया ने विपक्षी एकजुटता की पैरवी करते हुए कहा, भारत के संविधान और इसके आदर्शों की रक्षा करने के लिए कांग्रेस समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों के साथ हाथ मिलाएगी।

उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई लोगों की आवाज की रक्षा करने की है। कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल के तौर पर अपने कर्तव्य को समझती है और समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया, भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) के नेताओं द्वारा भड़काई जाने वाली नफरत और ¨हसा को प्रधानमंत्री नजरअंदाज करते हैं।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment