Karnataka Assembly Election : BJP ने 52 नए चेहरों को उतारा, ईरप्पा हुए नाराज लिया संन्यास
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए भाजपा (BJP) ने प्रधानमंत्री (PM Modi) की इच्छा पर तीन दिनों तक मंथन करने के बाद 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
![]() भाजपा मुख्यालय में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक |
नई सूची में 52 नए चेहरों को मौका दिया गया है। इस बाबत प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया था। 34 उम्मीदवारों को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा मुख्यालय में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।
PM Modi क्यों हुए नाराज
इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन सूची में बुजुर्ग और परिवारवादी लोगों के नाम देखकर प्रधानमंत्री नाराज हो गए थे। प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों को हटाने और नए चेहरों को मौका देने का निर्देश दिया था।
इसके बाद सोमवार और मंगलवार दोनों दिन दिनभर की चर्चाएं होती रहीं। भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घरों पर अलग-अलग बैठक हुई। बैठकों में वयोवृद्ध पूर्व उपमुख्यमंत्री ईरप्पा (Erappa) और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) को टिकट न देने का फैसला किया गया।
BJP के कुछ नेता हुए नाराज, ईरप्पा ने लिया सन्यास
इसके बाद शेट्टार ने तो नाराजगी जता दी, लेकिन ईरप्पा ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया। धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि शेट्टार की नाराजगी दूर कर दी जाएगी।
भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarter) में आज देर रात हुई प्रेस कांफ्रेंस में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya), महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने प्रत्याशियों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि 52 नए चेहरों को मौका दिया गया है। 189 प्रत्याशियों में 32 ओबीसी, 30 अनुसूचित जाति, 16 अनुसूचित जनजाति समाज के व्यक्तियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) अपनी वर्तमान सीट शिगांव से ही चुनाव लड़ेंगे।
| Tweet![]() |