गुलाम नबी आजाद के बयान के बाद बैकफुट पर कांग्रेस

Last Updated 10 Apr 2023 05:51:17 PM IST

देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर पिछले कई महीनों से प्रधानमंत्री मोदी को घेरने की कोशिश में लगे राहुल गांधी अब खुद ही घिरे हुए नजर आ रहे है। उन्हें घेरा है, कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने।


कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कह दिया कि राहुल गांधी के  कुछ विदेशी अवांछित कारोबारियों से रिश्ते हैं। उन कारोबारियों से मिलने के लिए गांधी परिवार विदेश की यात्रा पर भी जाते रहते हैं।

गुलाम नबी आजाद के इस बयान के बाद भाजपा ने भी राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ट्वीट के जरिए अडानी की कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रुपए बेनामी संपत्ति का जिक्र किया था। उसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़ चुके कुछ नेताओं का जिक्र भी किया था। जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से गुलाब नबी आजाद का नाम भी लिया था। उधर कुछ दिन पहले गुलाम नबी आजाद ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने कांग्रेस के बारे में सब कुछ बता दिया तो भूचाल आ जाएगा। हालांकि उन्होंने बहुत कुछ तो नहीं बताया लेकिन इतना जरूर बता दिया है कि विदेश के कई ऐसे आवांछित कारोबारी हैं जिनसे राहुल गांधी के संबंध हैं।

 गांधी परिवार विदेशी यात्रा के बहाने उनसे मिलने जाता रहता है। गुलाम नबी के इस बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने राहुल गांधी से पूछ लिया है कि वह बताएं कि विदेश के वह कौन से कारोबारी हैं जिनसे उनका रिश्ता है। यानी जिस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और विपक्ष के नेता मोदी और भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहे थे,कुछ ऐसा ही मुद्दा अब भाजपा के हाथ भी लग गया है।

हालांकि गुलाम नबी आजाद ने उन विदेशी कारोबारियों के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया है जिनसे राहुल गांधी के संबंध हैं। गुलाम नबी आजाद भले ही अभी किस्तों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे हों लेकिन उनके जो तेवर हैं उसके मुताबिक हो सकता है कि वो कुछ कारोबारियों के नाम भी बता दें।

 गुलाम नबी आजाद अब अपना पता कब खोलेंगे। उन कारोबारियों के नाम का खुलासा कब करेंगे, यह तो बात की बात है। लेकिन अब बीजेपी को भी बैठे-बिठाए राहुल को घेरने का मौका मिल गया है। ऐसे में अब यह तय माना जा रहा है कि राहुल गांधी या विपक्ष अडानी को लेकर जितना सवाल पूछेगा उतना ही सवाल भाजपा के नेता भी राहुल गांधी के विदेशी कारोबारियों के रिश्तों को लेकर पूछेंगे। वैसे पिछले कई वर्षों से कांग्रेस के साथ यही होता आ रहा है। कांग्रेस जब भी कुछ अच्छा करने का प्रयास करती है तो उसी की पार्टी के नेता या कांग्रेस से अलग हुए कुछ नेता ऐसा बयान दे देते हैं कि कांग्रेस बैक फुट पर आ जाती है।

गुलाम नबी आजाद के बयान के बाद बैकफुट पर कांग्रेस, देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी, प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी अब खुद ही घिरे, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment