66.9 करोड़ लोगों के डेटा की लगी बोली, देश के 24 राज्य तथा 8 मेट्रो शहर बने निशाना
DATA चोरी करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड
![]() एक बड़े नेटवर्क का खुलासा |
हैदराबाद- साइबराबाद की पुलिस ने DATA चोरी करने का एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करा है । जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है । पुलिस लगातार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है । अब पूरे मामले की जानकारी तेजी से निकाली जा रही है ।
DATA चोरी करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड
तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस ने बड़े DATA चोरी करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड किया । आरोपी के पास से साइबराबाद पुलिस को 66.9 करोड़ लोगों का डेटा और फर्मों का डेटा मिला ।बता दें कि ये डेटा 104 कैटेगरी में देश के 24 राज्यों और आठ मेट्रोपॉलिटन शहरों का बताया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से बड़ी फर्मों का डेटा बरामद किया गया है कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं । पुलिस ने जानकारी दी ति आरोपी के पास से डिफेंस से जुड़े लोगों की जानकारी भी मिली है । सरकारी कर्मचारी और पैन कार्ड धारकों, 9वीं से लेकर 12वीं के छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं, डी-मैट अकाउंट चलाने वाले लोगों समेत बहुत से लोगों के मोबाइल नंबर के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों का भी डेटा प्राप्त हुआ है.
हरियाणा से चलाया जा रहा था बड़ा नेटवर्क
पुलिस के मुताबिक आरोपी अपना नेटवर्क हरियाणा के फरीदाबाद से INSPIREWEBZ नाम की वेबसाइट के जरिए चला रहा था । पुलिस ने बताया कि आरोपी क्लाउड ड्राइव लिंक्स के जरिए अपने ग्राहकों को डेटा बेचता था । पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से नीट के छात्रों का डेटा बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं ।
जानिए किस राज्य के कितने लोगों का डेटा चोरी ?
बता दें कि सबसे बड़ी डेटा चोरी में राज्यवार आंकड़ों की बात की जाए तो यूपी के 21.39 करोड़ लोगों का डेटा आरोपी के पास से बरामद किया है.और मध्य प्रदेश के 4.50 करोड़ और दिल्ली के 2.70 करोड़ तथा आंध्र प्रदेश के 2.10 करोड़ और बात करें तो राजस्थान के 2 करोड़ और जम्मू और कश्मीर के 2 करोड़ लोगों का भी डेटा चोरी हुआ है ।
Tweet![]() |