पुलिस एनकाउंटर में मारा गया क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा का कातिल

Last Updated 02 Apr 2023 12:10:25 PM IST

योगी सरकार की कार्रवाई तेज, क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा का कातिल का एनकाउंटर


एनकाउंटर में मारा गया शातिर बदमाश

यूपी में लगाताक अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई तेजी से जारी है । मामला उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से जुड़ा हुआ है । पुलिस ने शानिवार को मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के एक इनामी बदमाश को मार गिराया है। आरोपी के पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल और एक गन, एक तमंचा तथा कुछ कारतूस को कब्जे में लिया है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है ये वहीं शातिर बदमाश है जो क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ-फूफा समेत 3 लोगों की हत्या में फरार चल रहा था ।

आपकों बता दें कि शाहपुर की थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के सदस्य इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आएंगे । जिसके चलते शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था । जिसके दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस को जब बाइक सावर 2 लोग आते दिखे तो पुलिस ने उनकों रूकने का इशारा किया लेकिन वह डर के भागने लगे, पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए की कार्रवाई ।

पुलिस ने अपनी रक्षा  में की फायरिंग तो उसमें एक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ निवासी मुरादाबाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शाहपुर बबलू कुमार भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए हैं । घायल बदमाश को इलाज के लिए होस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के समय डॉक्टरों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया ।   जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ निवासी मुरादाबाद बावरिया गिरोह का एक शातिर सदस्य था उस पर कई राज्यों में लूट और डकैती के लगभग 15 से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने कहा कि मुठभेड़ में ढेर हुआ ये  बदमाश  क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा और एक अन्य की हत्या में वांछित चल रहा था जिस पर 50 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित था.
 


 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment